Coronavirus India Update : Covaxin के ट्रायल के लिए AIIMS को नहीं मिल रहे वॉलंटियर | वनइंडिया हिंदी

2020-12-18 144

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं और माना जा रहा है कि जनवरी से पहले चरण के तहत कोरोना की वैक्सीन देने का काम शुरू हो जाएगा। इन तैयारियों के बीच एक बड़ी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से विकसित की गई वैक्सीन 'Covaxin' के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वॉलंटियर नहीं मिल रहे हैं।

Preparations for the vaccination campaign in the country against the corona virus epidemic are going on fast and it is believed that the vaccination of corona vaccine will start in the first phase from January. A big news has come in between these preparations. According to media reports, Delhi-based All India Institute of Medical Science is not getting volunteers for Phase III trials of vaccine 'Covaxin' developed by Bharat Biotech and ICMR.

#Coronavirus #Covaxin

Videos similaires